Launch of Sachet Ghee

November 19th, 2019 Posted by Blogs 0 thoughts on “Launch of Sachet Ghee”

दिनांक 24 अक्तूबर 2019 को दिवाली एवं छठ पूजा के शुभअवसर पर मेधा डेरी, होटवार कार्यालय में घी के 20 ml और 40 ml  के पैक लाँच किए गए | 20 एम.एल. घी पैक का उपभोक्ता मूल्य 10/- रुपए एवं 40 एम.एल. घी पैक का

 उपभोक्ता मूल्य 20/- रुपए निर्धारित किया गया है | यह उत्पाद मेधा डेरी के समस्त मिल्क बूध एवं मेधा डेरी से सम्बद्ध दुकानों पर उपलब्ध होगा | इस पैक का मुख्य उद्देश्य घी के उपयोग को सुविधाजनक रूप से किफ़ायती बनाना है ताकि घी का उपयोग एवं लाभ माध्यम एवं निम्न आय वाले उपभोगता भी उठा सके साथ ही इसका इस्तेमाल धार्मिक कर्म कांडों एवं हमारे घरों मे पूजा-पाठ, विद्यार्थी , हॉस्टल में रहने वाले महिला एवं पुरुष ,होटल एवं रेस्टोरेन्ट इत्यादि में आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं ।

इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार सिंह ,प्रबंध निदेशक, जे.एम.एफ. , श्री पवन कुमार मारवाह, महा प्रबन्धक, जे.एम.एफ. मेधा के वितरक बंधू , प्रेस एवं मीडिया के साथी एवं अन्य उपस्थित थे |

Medha Logo
     

Contact Details

  • Jharkhand State Co-operative Milk Producer's Federation Ltd, FTC Campus, Sector-2, HEC, Dhurwa, Ranchi-834004. (Jharkhand)
  • 06512443062
  • sksingh@nddb.coop
Powered by JMF